हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत गाँधी भवन सभागार में अन्नदाता बने मतदाता थीम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलाप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग 13 मई दिन सोमवार को बिना आलस्य किये वोट डालने अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि देशभक्त नागरिक की यही पहचान, जिसकी बाईं ऊँगली में स्याही का निशान। उन्होंने कहा कि इस बार बूथों को विशेष रूप से सजाया गया है तथा बच्चों के खेलने की सुविधा होगी एवं शौचालय व पेयजल की अच्छी व्यवस्था रहेगी व महिलाओं, युवाओं व दिव्यांगों को समर्पित बूथ बनने से इन सभी का आत्मविश्वास बढ़ेगा और दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु से अधिक वाले मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की व्यवस्था की गयी है तथा कंट्रोल रूम नंबर 1950 चौबीस घंटे सक्रिय कर दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है और सभी लोग निर्भीक होकर अपना वोट डालने जाये और बूथों पर 200 मीटर की परिधि में अपने निजी वाहन से परिवार के साथ मतदान करने जा सकते है तथा देश के विकास एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी का एक एक वोट बहुमूल्य है।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के सन्देश को जन जन तक पहुंचाएँ और सभी लोग 13 मई को अपने परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान अवश्य जाएं। निर्वाचन आयोग के क्यू आर कोड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देखा जा सकता है। सी विजिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता की शिकायत अपना नाम गोपनीय रखते हुए की जा सकती है। 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण किया जाता है। केवाईसी ऐप के माध्यम सी हम अपने प्रत्याशी के बारे में जान सकते हैं। बूथों पर इस बार विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महिलाओं, दिव्यांगों को समर्पित बूथ बनाये जा रहे हैं। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के गंभीर प्रयास जनपद में किये गए हैं। जेन्डर रेशियो व इपी रेशियो में सुधार हुआ है।
उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि 13 मई को मतदान पर्व के दिन वोट डालने अवश्य जाएं। मतदान प्रतिशत में हरदोई को शीर्ष जनपद बनायें। किसान प्रतिनिधियों नायब सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह व रेखा दीक्षित ने भी कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। गाँधी भवन से किसानों द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी जिसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एआर को-ओपरेटिव अखिलेश सिंह व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।