अलीगढ़। लेखा संवर्ग संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम बैठक संघ भवन लखनऊ में राजेश गौड़ की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन सुरेश कुमार पांडे ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से लंबित मांगों, वेतन विसंगति एवं समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का चुनाव किया गया, जिसमें अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन बालकिशन शर्मा, आलोक गुप्ता, विकास अस्थाना, राजीव सक्सेना, निखिलेश अग्निहोत्री, सचिव संदेश बाजपेई, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, विशिष्ट सदस्य जितेंद्र कुमार, बृजेश दीक्षित, रामविलास, नवनीत कुमार अलीगढ़ से वीरेंद्र कुमार गुप्ता, विधि समिति में आनंद प्रकाश, लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, हरिराम निराला, मोहम्मद फुरकान साथ ही प्रतिनिधिमंडल में संजय जयसवाल, राजेश कुमार, दिनेश गुप्ता व अलीगढ़ से चंद्रभान सिंह, दिनेश कुमार शर्मा चुने गए। साथ ही अलीगढ़ से राजेश गौड़, चंद्र प्रकाश चंदेल एवं अश्वनी कुमार को प्रदेश संरक्षक चुना गया।
प्रदेश संरक्षक राजेश गौड़ ने अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रदेश के सभी जिले से आए लेखाकारों को धन्यवाद देते हुए बैठक समापन की घोषणा की।