अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग के कार्यक्रम ‘आयुष आपके द्वार’ के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केशवपुर द्वारा डांडी महमूदपुर गांव सभा में प्रधान राम लौट शर्मा के दरवाजे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अंबेडकर नगर डॉ0 जयराम यादव ने किया। शिविर में डॉ0 कृष्ण गोपाल, अवधेश कुमार उपाध्याय, अंजनी कुमार मिश्र द्वारा अपने-अपने कार्यों का निर्वहन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से गरीबों को लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि आयुष आपके द्वार कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम है, जिसके द्वारा गांव-गांव में लोगों को उनके दरवाजे पर ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है। शिविर में लगभग 65 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 जय राम यादव ने शिविर में आए सभी मरीजों से कहा कि बेहतर खान-पान के साथ योग व व्यायाम प्रतिदिन करें। शिविर में अधिकांशतः खांसी, जुकाम, बुखार, बात व्याधि, मधुमेह, उदर रोग, हृदय रोग, प्रदर रोग जैसे असाध्य रोगियों का भी उपचार किया गया।
शिविर के दौरान प्रधान प्रतिनिधि मनोज शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।