अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में ई0वी0एम0, वी0वी0पैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक डॉ0 एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। रेंडमाइजेशन के उपरान्त ई0वी0एम0, वी0वी0पैट मशीनों की सूची चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।