हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज शहीद उद्यान से आयोजित जनपद के खिलाड़ियों की मैराथन दौड़ में उपस्थित स्पोर्ट स्टेडियम एवं अन्य विद्यालयों के खिलाड़ियों की मतदाता जागरूकता मैराथन रैली का आयोजन किया गया, रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केशव चन्द गोस्वामी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 13 मई 2024 को मतदान के दिन जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें और खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्रों में अपने परिवारीजनों के अलावा अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें। मैराथन की रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजारी तथा आमजन को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, स्वीप प्रभारी उप निदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा जनपद की स्वीप आइकन पूर्व खिलाड़ी पूनम तिवारी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।