36 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया गया डेमो चेक व टूलकिट

जरूर पढ़े

अमेठी। आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में जनपद स्तर पर प्राप्त निवेशों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया, तदोपरांत विभिन्न विभागों यथा उद्योग, दुग्ध, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह, बैंक, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बटन दबाकर किया गया जिसका सजीव प्रसारण डीपीआरसी गौरीगंज में किया गया जिसे केंद्रीय मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित उद्यमियों, व्यापारियों ने देखा एवं सुना।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटी इकाइयों में व्यवसाय की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया गया है। बिजनेस इन्वेस्टमेंट में केवल अमेठी में 6523 करोड़ के 162 प्रोजेक्ट पर निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि कोको कोला का प्लांट अमेठी में स्थापित है जो कि एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है। उन्होंने कहा कि अमेठी में विगत 10 वर्षों में 2000 करोड़ से ज्यादा का निवेश लघु उद्योगों में हो पाया है।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत अमेठी में विगत दो वर्षों में 8 हजार लखपति दीदी बनी है। उन्होंने कहा कि अमेठी में राइफल फैक्ट्री को मिलाकर 11000 करोड़ का निवेश हुआ है, जिससे 20000 लोगों को रोजगार मिला है। अमेठी वासियों के 30 साल के बाईपास के सपने को भी पूरा किया गया है, अमेठी को एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोका-कोला का प्लांट विश्व में 15 सबसे बड़े प्लांट में शामिल होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने निवेशकों को धन्यवाद दिया।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों क्रमशः वंदना, कुसुम, मनीषा, अंजलि पाल, ममता, अर्चना, कविता, सुमन पाल, मुस्कान सिंह व कंचन देवी को सिलाई मशीन तथा प्रमाण पत्र वितरित किया तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत एक लाभार्थी गोपाल गुप्ता को रुपए 25 लाख का डेमो चेक वितरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सात उद्यमियों को शील्ड व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद अमेठी में जीबीसी हेतु 162 निवेशकों द्वारा 6523 करोड़ का निवेश/प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसमें 15138 लोगों को रोजगार देना निहित है जिसमें से 52 निवेदकों जिनका पूंजी निवेश रुपए 10 करोड़ या उससे अधिक है वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में हो रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें कुल रुपए 5666 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 12100 रोजगार शामिल है तथा अवशेष 104 निवेदक जिसमें रुपए 857 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 3038 रोजगार शामिल है उन्हें जनपद स्तर के कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, एलडीएम गणेश यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
36 ° C
36 °
36 °
56 %
5.1kmh
40 %
Sat
36 °
Sun
39 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
31 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

डीएम-एसएसपी ने गभाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का कराया निस्तारण

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन सोमवार को तहसील गभाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे।...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img