अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल से रिक्त दुकानों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं निलंबित दुकानों को लेकर संबंधित उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राशन की मॉडल शॉप के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका निर्माण कराया जा चुका है उनके संचालन की कार्यवाही करें साथ ही जो दुकान अंतिम चरण में है उनका कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने आधार सीडिंग एवं यूनिट सत्यापन को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेंडम आधार पर राशन की दुकानों का निरीक्षण करें तथा वहां के स्टॉक को चेक करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।