अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों पर पटल सहायकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं पटल सहायकों को पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, कार्यालय में साफ सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यालय में सभी कर्मचारी निर्धारित समय से आए एवं शासकीय कार्यों को संपादित करें।