हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि एनआरसी के संचालन में शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। आशा व आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शासनादेश के अनुसार भुगतान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्बाध संचालन व भुगतान की प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। एनआरसी में भर्ती सैम व मैम बच्चों का पूरा ब्यौरा रखा जाये। बेड की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, सीएमओ डॉ रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।