सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में तहसील बांसी के अन्तर्गत डहर ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांसी को डहर ताल तक आने जाने वाले लोगों के लिए सीसी रोड, इंटरलाकिंग या डामर रोड बनाने के निर्देश दिये। यहां पर लाइटिंग अच्छी व्यवस्था हो तथा आने वाले लोगों के बैठने की भी व्यवस्था हो। उन्होंने बोटिंग के लिए 01 वर्ष के लिए टेंडर प्रकाशित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि डहर ताल का सर्वे कराया जाये, जिससे स्थानीय लोगों में टहलने के लिए उत्सुकता बढ़े। डहर ताल पर बोटिंग के लिए आने वालों के लिए वहां पर खाने के लिए 05-06 टाइप के स्टाल स्थापित करायें। इसे अच्छी तरह विकसित करने के लिए नगर पालिका की आय में अच्छी धनराशि भी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर तहसीलदार बांसी, पर्यटन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांसी मुकेश कुमार उपस्थित थे।