अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन सोमवार को तहसील गभाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए एक मामले में एसडीएम को निर्देशित किया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे नहीं होने चाहिए। यदि कहीं से कोई शिकायत या कोई मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की परिकल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है कि न्याय की आस में आये लोगों को अधिक से अधिक सुन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्धता एवं पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। पीड़ित की समस्या का त्वरित एवं सटीक निस्तारण ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मूल उद्देश्य है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 22, पुलिस की 09, विकास की 03, जल निगम, शिक्षा समेत कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत डीएम, एसएसपी एवं सीडीओ ने तहसील परिसर में पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर डीडीओ आलोक आर्य, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, एसडीएम विनीत मिश्रा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय शिकायतों को सुना गया।