हरदोई। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार नव निर्मित साइबर क्राइम पुलिस थाना का लोकापर्ण उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती तथा सांसद जय प्रकाश रावत के साथ फीता काटकर एवं शिलापट पट पर्दे का बटन दबाकर किया तथा साइबर क्राइम कक्ष का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर रजनी तिवारी ने कहा कि जनपद में साइबर क्राइम थाना स्थापित हो जाने से क्राइम अपराधों को काफी हद तक रोका जा सकता है और शीघ्रता से अपराधियों तक पहंुचा भी जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ने जनपद में साइबर थाना की स्थापना से साइबर क्राइम अपराधियों की नकेल लगेगी, इसलिए फोन पर किसी लुभावने आफसर आदि में न आये और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल साइबर थाना से सम्पर्क करें।
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र ने कहा कि जनपद में साइबर क्राइम करने वालों पर साइबर थाना से कड़ी नजर रखी जायेगी और साइबर क्राइम की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने जनपदवासियों से कहा कि फोन पर किसी के बहकावे में न आये और किसी प्रकार की वारदात होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर निःशुल्क सूचना दें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विधायक प्रभाष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा।