36 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमों को दिया गया सी-विजिल एप का प्रशिक्षण

जरूर पढ़े

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों यथा फ्लाइंग स्क्वायड (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस (एसएसटी), वीडियो निगरानी (वीएसटी) व वीडियो अवलोकन (वीवीटी) दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सी-विज़िल एप के संचालन तथा ई-एसएमएस के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीआईओ एनआईसी योगेश कुमार यादव, नेटवर्क फील्ड अभियन्ता रमन गुप्ता व संदीप द्विवेदी व अन्य द्वारा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीम के सदस्यों को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सी-विजिल एप डाउनलोड कराकर एप संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सदस्यों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा। कोई भी व्यक्ति गूगल के प्ले स्टोर में जाकर सी-विज़िल एप को डाउनलोड कर सकता हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये एैप की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा फ्लाईंग स्क्वायड दल के द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (काल सेन्टर), सी-विजिल, शिकायत सेल, स्टैटिक एवं को-आर्डिनेशन, आनलाइन एैप (निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं के आनलाइन प्रेषण) हेतु गठित टीम के जिम्मेदारान भी मौजूद रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
36 ° C
36 °
36 °
56 %
5.1kmh
40 %
Sat
36 °
Sun
39 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
31 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

डीएम-एसएसपी ने गभाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का कराया निस्तारण

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन सोमवार को तहसील गभाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे।...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img