हरदोई। पं0 गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस पर स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रियंका सिंह तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यापर्ण कर नमन किया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पं0 जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर एडीएम वि0/रा0 ने कहा कि पंत जी एक कुशल अधिवक्ता, राजनीतिक, क्रांतिकारियों का सहयोग एवं सत्यागृह व भारत छोड़ों आन्दोलनों में लेने एवं सत्य तथा न्याय को प्राथमिकता देने वाले लोक प्रिय व्यक्ति थे, इसीलिए पं0 जी की गिनती आधुुनिक भारत के शिल्पकरों में की जाती है।
उन्हांेने कहा कि आधुनिक भारत का सपना साकार करने के आने वाली पीढ़ी को पं0 जी द्वारा देश के प्रति किये कार्यो के बारे में बताये और स्वयं भी पं0 जी के विचारों को अपना कर अपने पटलों के कार्य निष्पक्षता पूर्ण ईमानदारी से निपटायें।