अमेठी। बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के परिसर में केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सचल दल प्रभारी, मानीटरिंग सेल प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा दिनांक 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च 2024 तक संचालित होगी। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 8.30 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5.15 बजे तक संचालित होंगी। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा हेतु 83 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें राजकीय विद्यालय 12, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 22 एवं वित्तविहीन विद्यालय 49 सम्मिलित है। हाईस्कूल की परीक्षा में 28127 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 20953 छात्र-छात्रायें सम्मिलित होगें। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 49080 छात्र-छात्रायें शामिल होगें। बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्र व्यवस्थापक 83, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक 83, जोनल मजिस्ट्रेट 04, सेक्टर मजिस्ट्रेट 13 एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट 83 बनाये गये है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वेबकास्टिंग द्वारा मानीटरिंग किये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024 की परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दोनो ओर वाइसरिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं डी0वी0आर0 के साथ राऊटर डिवाइस 24 घंटे संचालित होना आवश्यक है, इसकी मानीटरिंग प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर पर निगरानी की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य कर्मियों के पास परिचय पत्र एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के परिचय पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना आवश्यक है एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मियों के परिचय पत्र प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत जायेगें। परीक्षा के उपरान्त केन्द्र व्यवस्थापक उत्तर पुस्तिकायें निर्धारित समय 02 घंटे के अन्दर संकलन केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौरीगंज में पुलिस अभिरक्षा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के बाद प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की होगी। प्रश्न पत्र सम्बन्धित केन्द्र पर नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक/वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त किया जायेगा। प्रश्न पत्र स्ट्रॉग रूम में डबल लॉक युक्त लोहे की आलमारी में सुरक्षित रखा जाये। परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, जनरेटर/इन्वर्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाये।
उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं प्रबन्धन की जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एव सकुशल ढंग से सम्पन्न करायें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स, क्राइम ब्रान्च, सोशल टीम सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें। बोर्ड परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र वाले दिन विशेष निगरानी रखी जायेगी और किसी के द्वारा यदि कोई भी घटना घटित हो तो उसकी सूचना तत्काल दी जाये जिससे कि वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम किये जा सके। परीक्षा के दौरान किसी भी अराजक तत्व द्वारा यदि परीक्षा में व्यवधान डाला जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न करायें।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।