हरदोई। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वीप प्रभारी से कहा कि विगत विधान सभा निर्वाचन में जिन विधान सभाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है उनमें स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालयों के बच्चों आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका, पंचायत मित्र, कोटेदार, सफाई कर्मचारी आदि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को जोड़ा जाये और नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी, जागरूकता रैली आदि के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को जागरूक किया जाये।
उन्होंने स्वीप प्रभारी को निर्देश दिये कि तहत लोगों में जागरूता फैलाने हेतु जागरूकता कलेन्डर छपवाये और विधान सभावार सभा कराकर वितरण और इसके साथ ही मुख्य-मुख्य चौराहों, गैस एजेंसी, पट्रोल पंप आदि सार्वजनिक स्थानों पर कलेन्डर अवश्य लगवायें। बैठक में डीएम ने स्वीप के माध्यम से होने वाले अन्य कार्यकमों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट राकेश कुमार, उप निदेशक विजय सिंह, राजकीय भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, अपर जिला सूचना अधिकरी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।