हरदोई। मनुष्य व प्रकृति के मध्य टूटे हुए रिश्तों को मजबूत करने का सन्देश लेकर साईकिल यात्रा पर निकले जितेंद्र झा गुरूवार को साईकिल से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उनका स्वागत नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने माला पहनाकर किया।
जितेंद्र झा ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपनी साईकिल यात्रा प्रारम्भ की थी। यात्रा मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों व गावों में घूमने के बाद उत्तर प्रदेश पहुंची। यहाँ उनके द्वारा वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को लेकर विभिन्न शहरों व ग्रामों में जाएंगे। उनका कहना है कि मानव व प्रकृति के मध्य समन्वयपूर्ण रिश्ता जरूरी है।