हरदोई। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली मानव श्रृंखला के संबंध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाए। सड़क सुरक्षा से जुड़े उपकरणों का प्रदर्शन किया जाए। लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी जाए। सभी डिग्री कॉलेजों में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।