हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कृषि संसाधन केंद्रों का चालू निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि मंडी शुल्क का संग्रह लक्ष्य के अनुरूप किया जाये। कम संग्रह को लेकर उन्होंने मंडी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शादी अनुदान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा किया जाये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।
बैठक में यूपीसिडको के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को लक्ष्य से कम प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।