35 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने अन्नपूर्णा भवन का किया उद्घाटन

जरूर पढ़े

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 79000 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ वर्चुवल रूप से लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया। इसका लाइव प्रसारण जनपद के ग्राम पंचायत भगवानपुर विकास खण्ड वर्डपुर तहसील नौगढ़ में मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार व लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका और इलाज मुफ्त हुआ। भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के कारण एक बड़ी चुनौती थी फिर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े ही धैर्य से अपने प्रदेशवासियों को इससे सुरक्षित और निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 79000 उचित दर दुकानें स्थापित की गयी है, जिसके माध्यम से प्रदेश के 15 करोड़ जनता इसका लाभ उठा रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना काल से ही निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्य ग्राम्य विकास विभाग और खाद्य एवं रसद विभाग के सौजन्य से हो रहा है दोनो विभागों के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदेश के नौजवानों को पारदर्शी तरीके से मिशन रोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर समृद्ध बनाया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार देश के विकास के लिए कटिबद्ध है।

मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न का लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अन्तिम पायदान पर जो गरीब व्यक्ति हैं उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। जिनके पास घर नहीं है उनको आवास, शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन आदि उपलब्ध कराकर समृद्ध बनाया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में जो शिकायतें प्राप्त होती थी अब ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण होने से पूरा खाद्यान्न लाभार्थियों को प्राप्त होगा।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि पूरे जनपद में 80 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) बन रहे हैं लगभग 25 और दुकानें बनकर तैयार होने वाली हैं। राशन की दुकानों पर कार्डधारक द्वारा अंगूठा लगाने पर जितना राशन मिलता था उतना ही ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न मिलेगा, इसमें किसी प्रकार की घटतौली नहीं होगी। मनरेगा योजना के अन्तर्गत अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण हो रहा है। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव अम्बरीश यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर सुरेश कुमार मौर्या, पूर्ति निरीक्षक बर्डपुर विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, सन्तोष यादव, सचिव राजदीप मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैतुल्लाह खान, कोटेदार व लाभार्थीगण उपस्थित थे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
35 ° C
35 °
35 °
66 %
4.1kmh
40 %
Sat
40 °
Sun
38 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
31 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

डीएम-एसएसपी ने गभाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का कराया निस्तारण

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन सोमवार को तहसील गभाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे।...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img