हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज रसखान प्रेक्षागृह में जनपद के कोटेदारों, गैस एवं पेट्रोल पम्प के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं रैली का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता निभाएं और गांव के सभी कार्ड धारकों को सपरिवार 13 मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्हांेने कहा कि कोटेदार समाज के प्रतिष्ठित अंग होते हैं और वे मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को जनपद को शीर्ष मतदान प्रतिशत वाले जनपदों में शामिल कराने का संकल्प लें और अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान करायें।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आलस्य बिल्कुल न करें व 5 वर्ष में आने वाले महापर्व में शामिल हों। सभी कोटेदार अपनी दुकानों के बाहर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बैनर लगवाएं। राशन कार्ड धारकों को मतदान की शपथ दिलाएं। अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन व सी विजिल ऐप डाऊनलोड करें। वोट देने से हमारा जनपद, प्रदेश और देश मजबूत होगा। दिव्यांगों व 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर पर मतदान की सुविधा दी गयी है। मतदान केन्द्रो के नजदीक तक परिवार के साथ वाहन में जाने की छूट दी गयी है।सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करें। उल्लंघन के मामले में कंट्रोल रूम नंबर 1950 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि जनपद में महिला, युवा व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। सभी का दायित्व है कि मतदान अवश्य करें। सर्वाधिक मतदान वाले जनपदों में जनपद का नाम शामिल कराएं। उन्होंने कोटेदारों को निर्वाचन आयोग के क्यू आर कोड के बारे में बताते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से हम मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। सी विजिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। इसमें शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रहता है तथा 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण किया जाता है। केवाईसी ऐप के माध्यम से हम अपने प्रत्याशी के बारे में जान सकते हैं। इस चुनाव में नारी शक्ति, दिव्यागों व युवाओं को समर्पित बूथ बनाये गए हैं। शेष बूथों को भी आदर्श बूथ बनाया गया है। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि हमें अपने भारतीय लोकतंत्र पर गर्व करना चाहिए। गर्व को बढ़ाने के लिए सभी को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेना चाहिए। जिस प्रकार जीवन के लिए जल जरूरी है उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करें। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने कहा कि उचित दर विक्रेता मतदाता जागरूकता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इनके माध्यम से जनपद के 79 प्रतिशत लोगों तक सन्देश पहुँच सकता है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि राशन प्राप्त करने वाले साढ़े सात लाख लोगों तक कोटेदार सन्देश पहुंचा सकते हैं। विभिन्न कोटेदारों ने भी मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। कोटेदारों को कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कैलेंडर व पम्पलेट वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कोटेदारों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। प्रेक्षागृह के कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कोटेदारों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।