अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। टी20 सीरीज से की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, दिग्गज स्पिनर राशिद खान इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह भारत के खिलाफ अब एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने टी20 सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राशिद खान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हम उम्मीद करेंगे कि वह जल्द ही फिट हो जाएं। वह डॉक्टर के साथ ही ट्रीटमेंट ले रहे हैं। हम इस सीरीज में उन्हें काफी मिस करेंगे।
उन्होंने कहा कि राशिद के अलावा टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिसपर हम भरोसा कर सकते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि वह अच्छी क्रिकेट खेले। राशिद के बिना हम थोड़ा स्ट्रगल कर सकते हैं क्योंकि वह काफी अनुभवी थे लेकिन ये क्रिकेट है और हमें यहां पर हर तरह की परिस्थितियों में खुद को तैयार रखना होगा।