हरदोई। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान बढ़ाने एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूकर करने हेतु पुलिस लाइन से आयोजित छात्र-छात्राओं की विशाल मतदाता जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने हरी झण्डी दिखाई। रैली पुलिस लाइन से सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा से कचेहरी रोड होते हुए गांधी भवन परिसर में समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अवश्य मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रायें 18 वर्ष से ऊपर के है और अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया है वह स्वयं एवं अपने परिवारीजनों के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर मौसमी फल एवं सब्जी आदि खाने हेतु जागरूकर करने गांधी भवन से शहीद उद्यान तक आयोजित छात्र-छात्राओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में सीडीओ के अलावा डीडी कृषि डा0 नन्द किशोर, सहायक आयुक्त सतीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ अंकित मिश्रा, वेणी माधव, आर्य कन्या, बैदिक विद्यामंदिर, किदवई, आर0आर0 कालेज आदि विद्यालयों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों आदि ने प्रतिभाग किया।