उतरौला (बलरामपुर)। महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। उतरौला नगर में दुःखहरणनाथ नाथ मंदिर एवं गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम सहियापुर स्थिति बौराहे बाबा तथा झारखंडी मंदिर, बाबा फक्कड़ दास मंदिर में हर-हर महादेव के जयघोष के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की तगड़ी बंदोबस्त रही। लोगों की भीड़ को देखते हुए शिव मंदिरों के आसपास पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह दस बजे तक शहर के मेन रोड स्थित दुखहरण नाथ के शिव मंदिर में महिला व पुरुषों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान पूजा को पहुंचे महिला व पुरुष हर-हर महादेव तथा जय भोले शंकर का जयकारा लगाते रहे। जलाभिषेक के लिए लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु बेलपत्र, धतूर, भांग, बैर, अक्षत, धूप, दूध तथा जल से पूजा अर्चना करने में जुटे रहे।
इस मौके पर शिव मंदिरों के इर्द-गिर्द मेले का भी आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर के आसपास दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी सजा रखी थी।
इस दौरान भगवान शिव के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। शिवालयों पर महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। विदित हो की हर साल की भांति इस साल भी मंदिर परिसर को पुरी तरह से सजाया गया था।