28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

आबकारी मंत्री ने न्यूनतम राजस्व वसूली वाले जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के दिये निर्देश

जरूर पढ़े

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने निर्देश दिये कि प्रदेश में मध्य प्रदेश व अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाली अवैध मदिरा न आने पाये, इसके लिए बार्डर के अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सभी जिला आबकारी अधिकारी स्टॉक मेन्टेन रखें तथा लगातार इसकी समीक्षा भी करते रहें। उप आयुक्त अपने मण्डल के जिलों में लगातार भ्रमण कर मॉनीटरिेंग करें तथा आबकारी अधिकारी गन्ना विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गन्ना मिलों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें, कि बिना पर्ची का गन्ना मिल में न आये।

श्री अग्रवाल आज गन्ना संस्थान में मण्डलों के उप आयुक्त आबकारी एवं जिला आबकारी अधिकारियों से राजस्व प्राप्तियों के विवरण, देशी शराब, विदेशी शराब एवं बीयर उपभोग, प्रवर्तन कार्य, आईजीआरएस निस्तारण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गत वर्ष उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपद मुरादाबाद, कुशीनगर, झांसी, महोबा, सम्भल, हमीरपुर, प्रतापगढ़, औरैया, महराजगंज, बलरामपुर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करें एवं प्रवर्तन कार्यों में तेजी लायें। विभाग हित में अभी और परिश्रम करने की आवश्यकता है, जिससे हम ससमय लक्ष्य पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि अपनी परफारमेन्स बढ़ायें। इस तिमाही अगर प्रगति नहीं हुई तो आप लोगों पर कार्यवाही होगी।

उन्होंने गत वर्ष की उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपदों श्रावस्ती, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, शामली, गाजियाबाद, अलीगढ़, रायबरेली, अमरोहा, खीरी, बाराबंकी के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राजस्व प्राप्ति में और बढ़ोत्तरी लायें और यह सुनिश्चित करें कि अवैध शराब की खपत न हो, जिससे अगली तिमाही में राजस्व और बढ़े। सभी अधिकारी आईजीआरएस के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करायें।

प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीणा ने राजस्व अर्जन की जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर-2023 मंे विभाग में रू0 3776.32 करोड़ की प्राप्तियॉ हुई हैं। जबकि इसी अवधि मेें गत वर्ष में रू0 3143.60 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था तथा माह दिसम्बर-2023 में निर्धारित राजस्व लक्ष्य रू0 05 हजार करोड़ के सापेक्ष रू0 3776.33 करोड़ अर्थात 75.53 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष 120.13 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो चुका है। माह दिसम्बर-2023 में कुल 76,375 छापे मारे गये। 8545 अभियोग पकड़े तथा 212573 ली0 अवैध शराब पकड़ी गई तथा तस्करी में लिप्त कैश वाहनों को जब्त करते हुए 2446 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 888 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस के कुल प्राप्त 1353 संदर्भों में 1337 प्रकरण निस्तारित हो चुके हैं तथा कोई प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं है।

बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. द्वारा सभी जोनों के अधिकारियों को आबकारी मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई।

बैठक में अपर आबकारी आयुक्त ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सहित सभी मण्डलीय उप आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
1kmh
40 %
Sun
37 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
31 °
Thu
28 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img