सिद्धार्थनगर। एक तरफ सरकार महिलाओं को बेहतर मुकाम हासिल करवाने के लिए जागरूकता अभियान चला कर उनको प्रेरणा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों का उत्साहवर्धन करने में लगी है। इसी क्रम में पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन – पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण अंतर्गत जिले के खुनियांव ब्लॉक के 46 ग्राम पंचायतों की 10 वर्ष से 19 वर्ष की किशोरी लीडरों का सीख भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पानी संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 200 किशोरियों ने प्रतिभाग किया। यह सीख भ्रमण कार्यक्रम जिला अस्पताल एवं प्रधान डाक घर में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को जागरूकता के साथ-साथ उनको जीवन उपयोगी सरकारी संस्थानों में पहुँचकर अपनी बात को सहजता से बोलने और उनके आत्मविश्वास को एक नया माहौल देना है।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अनूप यादव ने जीवन में सरकारी अस्पताल की भूमिका तथा व्यावहारिक उपयोग के बारे में किशोरियों को विस्तार से बताया। वही प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर शरद कुमार सिंह ने भी डाकखाने से मिलने वाली सभी सुविधाओं बचत खाता, डाक विभाग की अन्य सुबिधा और योजना कि जानकारी दी। किशोरियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया।
संस्थान के परियोजना समन्वयक सतीश ने बताया कि संबंधित सरकारी प्रतिष्ठानों के सहयोग से यह सीख भ्रमण पूर्णतः सफल रहा। लगभग सभी किशोरियाँ पहली बार ऐसे सरकारी प्रतिष्ठानो में सीख भ्रमण कर रही है, जो कि उन सभी के लिए आगे आने वाले जीवन में बहुत उपयोगी होगा। इस कार्यक्रम में पानी संस्थान के सभी संसाधन केंद्र सहजकर्ता, संकुल समन्वयक एवं एमआईएस समन्वयक आदि लोग उपस्थित रहे।