28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

दिव्यांग मतदाता सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत – मंगला प्रसाद सिंह

जरूर पढ़े

हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आईटीआई सभागार में दिव्यांग मतदाता सम्मलेन का आयोजन किया गया। दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तीन दिव्यांग मतदाताओं से दीप प्रज्ज्वलित कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाता सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा हैं और सभी लोग 13 मई को वोट जरूर दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगों को समर्पित बूथ बनाये गए हैं जो उन्हें सशक्तिकरण का अहसास कराएगा और जनपद में वोटर लिस्ट में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़ी है एवं जिस मतदाता का नाम अभी भी छूट गया है वे 15 अप्रैल तक आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वा सकते है।

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने मोबाइल ऐप में निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण ऐप डाऊनलोड कर लें। सभी लोग शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें और जनपद को शीर्ष मतदान वाले जनपदों में लेकर आएं। स्वयं भी मतदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। जनपद में दिव्यांग मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में सम्मिलित किये गए हैं। मतदान केन्द्रो पर न आ पाने वाले दिव्यांग मतदाताओं को घर पर वोटिंग की सुविधा दी गयी है। बूथों पर भी रैम्प, व्हील चेयर, दिव्यांग शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने सक्षम ऐप के बारे में दिव्यांग मतदाताओं को बताया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी क्यू आर कोड के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप से हम मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। सी विजिल ऐप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है। केवाईसी ऐप के माध्यम से हम अपने उम्मीदवार के बारे में जान सकते है।

उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर ने कहा कि 13 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने योगदान पर गर्व करें। दिव्यांग जन समाज को अच्छी तरह से मतदान हेतु प्रेरित कर सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं मंजरी, राजीव, मनोरमा, शिशुपाल ने भी अपने विचारों के माध्यम से सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। पहली बार मतदाता बनी दिव्यांग मुस्कान मतदान को लेकर काफ़ी उत्साहित नजर आयी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की ट्राईसाईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
1kmh
40 %
Sun
37 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
31 °
Thu
28 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img