31 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा का किया औचक निरीक्षण

जरूर पढ़े

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण कक्ष, एक्स-रे, टेक्निशियन, जनरल वार्ड, ओपीडी, जननी सुरक्षा, डाट्स टी.बी. कक्ष तथा औषधि भण्डारण कक्ष को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाआंे का रख-रखाव ठीक पाया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला, प्रसूता कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दन्त चिकित्सा, आपरेशन थियेटर आदि समस्त वार्डाे का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बीपीएम अमरनाथ गुप्ता को अपने कार्यो के बारे में जानकारी न होने तथा बीसीपीएम विजय शंकर त्रिपाठी को एचआरपी रजिस्टर के बारे में जानकारी न होने और अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने एक माह में सभी को अपने कार्यो में सुधार लाने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने प्रसूता कक्ष में कार्यरत डाक्टर, ए0एन0एम तथा स्टाप नर्स को निर्देश दिये कि प्रसव के पश्चात मरीज को 48 घंटे के बाद डिस्चार्ज करें तथा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से खाते में प्रेषित की जाये। इसके साथ ही बाहर बड़े बोर्ड पर समस्त डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा स्टाप नर्स के नाम, मोबाइल नम्बर ड्यूटी का समय स्पष्ट रूप से लिखवाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली दवाये एवं होने वाली जांच की सूची चस्पा कराने के निर्देश दिये। साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई व्यव्स्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर एमओआईसी खेसरहा व अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित थे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
mist
31 ° C
31 °
31 °
70 %
1kmh
75 %
Mon
30 °
Tue
27 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
33 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

जिलाधिकारी ने आजमगढ़ महोत्सव-2024 की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने 18 से 22 सितम्बर 2024 तक राजकीय पालिटेक्निक कालेज आजमगढ़ में आयोजित होने वाले...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img