25 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों का जाना हाल

जरूर पढ़े

अलीगढ़। तहसील अतरौली के ग्राम बैमवीरपुर में उल्टी दस्त की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए स्वास्थ्य टीम को मौके पर भेजा। सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी स्वयं गांव पहुंचे और स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घर-घर जाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि 31 जुलाई को क्षेत्रीय एएनएम कमलेश कुमारी उपकेंद्र वैमवीरपुर द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी कि ग्राम वैमवीरपुर में डायरिया से जुडवा बच्चियों की मृत्यु हो गयी है एवं गाँव में अन्य मरीज भी है की सूचना पर डॉ खालिद खान चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल का गठन कर ग्राम बैमवीरपुर में मृतको की समीक्षा एवं अन्य रोगियों का निरिक्षण कर उपचारित किया गया।

गुरुवार एक अगस्त को पुनः ग्राम वैमवीरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। स्वास्थ्य शिविर में कुल 79 मरीजों की जाँच कर दवा वितरित की गयी जिसमे सामान्य दस्त वाले कुल 9 मरीज मिले, सर्दी एवं बुखार वाले कुल 22 मरीज मिले और अन्य बीमारी के कुल 49 रोगी मिले जिनको दवा देकर उपचारित किया गया एवं 17 मरीजों कि रक्त पट्टिका बना कर जाँच की गयी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय एएनएम एवं आशा संगिनी के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा ग्राम में घर घर जाकर भ्रमण किया गया। टीमों के द्वारा कुल 92 घरों का सर्वे किये गए सर्वे में 0 से 5 वर्ष के कुल 78 बच्चे मिले जिनमे से 4 बच्चे सामान्य दस्त से और 2 बच्चे बुखार से ग्रसित थे जिनको कैंप में दवा देकर उपचारित किया गया। ग्राम में सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाली इत्यादि की साफ़ सफाई की गयी एवं ग्राम में एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर के घोल का स्प्रे कराया गया। जल निगम की टीम के द्वारा ग्राम में पांच अलग अलग जगहों से पानी के नमूने एकत्र किये गए जिनको जाँच के लिएु लैब में भेजा गया।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
mist
25 ° C
25 °
25 °
100 %
1kmh
75 %
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

जिलाधिकारी ने आजमगढ़ महोत्सव-2024 की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने 18 से 22 सितम्बर 2024 तक राजकीय पालिटेक्निक कालेज आजमगढ़ में आयोजित होने वाले...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img