सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय गैर राजनीतिक संगठन यदुवंशी महासंघ के जनपद पदाधिकारियों द्वारा जनपद देवरिया के रुद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में हुए हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि हम संगठन के माध्यम से यह भी मांग करते हैं कि जातीय द्वेष की भावना से स्व0 प्रेमचंद यादव के परिजनों का उत्पीड़न न किया जाये। दोनों पक्षों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इसके अलावा प्रतिशोध की भावना से मकान ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को रोकते हुए उनके परिजनों को सुरक्षा दिलायी जाए तथा मृतक के परिजनों को प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाकर आर्थिक सहयोग किया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यदुवंशी महासंघ राजेन्द्र यादव, अनिरुद्ध यादव, डॉ0 धीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष दयाराम यादव, राम लखन यादव, सुरेंद्र यादव, चंचल रावत, चंद्रहास यादव, बाबूराम यादव, राकेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव तथा जिला महासचिव रामनवल यादव मौजूद रहे।