हरदोई। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारी कार्यादेश के अनुसार सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें। पीएमजीएसवाई अपनी सड़क का मरम्मत कार्य ससमय पूर्ण कर ले। पार्किंग की उचित व्यवस्था कराई जाए। जनसभा स्थल पर एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जाए। सभी संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।