उतरौला (बलरामपुर)। उतरौला में आयोजित अपना दल (एस) कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व यूपी कैबिनेट के मंत्री आशीष सिंह पटेल से शिक्षामित्रों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मांग पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला संरक्षक हामिद अली चौधरी ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिसा व अन्य भाजपा शासित राज्यों में शिक्षामित्रों को नियमित किया गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में इस नियम को लागू किया जाए। नियमावली में संशोधन कर शिक्षा मित्रों को नियमित, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करने, सम्मानजनक वेतनमान, नई शिक्षा नीति में सम्मिलित कर भविष्य सुरक्षित रखने, मृतक शिक्षा मित्रों को सहायता प्रदान करते हुए परिवार के आश्रित को जीविकोपार्जन के लिए नियुक्ति, शिक्षा मित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक करने आदि मांग शामिल है। मंत्री आशीष पटेल ने शिक्षा मित्रों की समस्यायों को गंभीरता से सुना और मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में सकारात्मक निर्णय कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मोजिज़ अब्बास, सूरजलाल, छठी राम, महेश जायसवाल, मोहम्मद नसीम, शिवप्रसाद व अन्य शिक्षा मित्र मौजूद रहे।