सिद्धार्थ नगर। आज अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि शासन ने मोबाइल मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है, जिसके क्रम में रोजगार सेवक ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है लेकिन प्रधान द्वारा रोजगार सेवक के ऊपर दबाव बनाकर फर्जी मॉनिटरिंग करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जी भुगतान की समस्या और ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी प्रस्ताव बनाकर निकालने के लिए धमकी दी जा रही, जिसे ग्राम रोजगार सेवक संघ को बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्री द्विवेदी ने बताया कि ग्राम सभा गनेरा में ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता को भी फर्जी प्रस्ताव बनाकर निकालने की प्रक्रिया किया जा रहा है, जो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह रामप्रीत या अन्य रोजगार सेवक का शोषण किया जाएगा, तो सभी विकास खंडों में कार्य बहिष्कार कर ताला बंद किया जाएगा और बृहद आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि मामला पुराना है। ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के बीच कुछ मामला है, जिसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।