सिद्धार्थनगर। धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर अष्टम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार मलिक की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वती जी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया।
चिकित्सा शिविर में डा० शेर बहादुर चिकित्साधिकारी रा०आ०चि० मोहाने, देवदत्त त्रिपाठी चीफ/फार्मेसिस्ट रा०आ०चि० अशोगवां एवं स्टाफगण द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं वादकारीगण की स्वास्थ्य की जाँच करते हुए औषधि प्राप्त कराया। चिकित्सा शिविर में कुल 265 व्यक्तियों द्वारा अपनी स्वास्थ्य की जाँच करायी गई।
इसी प्रकार अष्टम् आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।