गांधीनगर। अहमदाबाद के करीब बावड़ा-बागोदरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार एक ट्रक के पीछे मिनी ट्रक टकराने से यह दुर्घटना हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार के लोग एक धार्मिक जगह से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज हादसे के बाद एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पंक्चर ट्रक जब सड़क पर खड़ा था तभी ट्रक के पीछे एक छोटा हाथी घुसने से ये हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक कपडवंज के सुधा गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे में 5 महिलाओं, 3 बच्चों और 2 पुरुषों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक छोटे हाथी में 3 लोग आगे और 10 लोग अंदर बैठे थे। सड़क हादसे के बाद 3 लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।