अलीगढ़। राष्ट्रपति द्वारा शुभारम्भ किये गये ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत जनपद में पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयुष्मान आपके द्वार के माध्यम से जरूरमंदों को निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तोछीगढ़ के डा0 दुर्गेन्द्र सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, सचेन्द्र कुमार एवं टिंकू कुमार द्वारा ग्राम कनौरा में आयुष आपके द्वार के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा शिविर में 117 रोगियों का परीक्षण कर उनको औषधि वितरित करने के साथ साथ ही आम बीमारियों के घरेलू उपचार के संबंध में जानकारी भी दी गई।
डा0 दुर्गेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार के निर्देशन में विभिन्न ग्रामों में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रोगियों को उपचारित करने का कार्य किया जा रहा है।