बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर व प्रोडक्शन डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की खबर ने बालीवुड को हिला कर रख दिया है। खबरों के अनुसार 58 साल के नितिन देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे उन्होंने एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर जान दी। यह एनडी स्टूडियो वही है, जिसे देश का सबसे भव्य और शानदार फिल्म सेट कहा जाता है। नितिन के मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। उनके निधन से फिल्मी सितारे शोक में हैं। हेमा मालिनी से लेकर नील नितिन सहित कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
बताते चले कि नितिन देसाई ने कभी पर्दे पर आकर काम नहीं किया लेकिन अगर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का जड़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि उनके द्वारा बनाए गए स्टूडियों में ही बॉलीवुड की कई सारी फिल्में, टीवी शोज, और विज्ञापनों की शूटिंग हुईं थी। ‘राजू चाचा’, ‘मुन्नाभाई डठठै’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दोस्ताना’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग एनडी स्टूडियो में हुई थी। इतना ही नहीं बिग बॉस जैसे शोज की भी शूटिंग इसी सेट पर हुई थी। यह फिल्म सेट करीब 18 साल पहले साल 2005 में बनाया गया था। महाराष्ट्र में खालापुर स्थित कर्जत रोड पर 52 एकड़ में फैला हुआ है।
यह वहीं स्टूडियो था, जिसमें भारत का सबसे बड़ थीम पार्क बनाया गया था। भारत में सबसे बड़ा फिल्म सेट बनाने का रिकॉर्ड नितिन देसाई के पास ही है। एनडी स्टूडियो महाराष्ट्र के फेवरेट डेस्टिनेशन में टूरिस्ट की पसंद में एक है।