19 C
Lucknow
Monday, December 4, 2023

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आजमगढ़ के ग्राम पंचायत डिलिया में आयोजित ग्राम चौपाल का किया औचक निरीक्षण

जरूर पढ़े

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज आजमगढ़ जनपद के विकास खण्ड सठियांव की ग्राम पंचायत डिलिया में आयोजित ग्राम चौपाल का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने ग्रामीणो से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और विकास व निर्माण कार्यों की ज़मीनी हकीकत को भी परखा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांवों के लोगों की समस्यायों का ग्राम में ही समाधान किया जाए, ताकि उन्हें तहसील, जिला और राज्य मुख्यालय न जाना पड़े। निर्देश दिए कि ग्राम चौपाल के आयोजन से पूर्व की मुनादी करायी जाय और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि चौपाल से दो दिन पूर्व गांव में सफाई अभियान चलाया जाए और जनप्रतिनिधियों को ग्राम चौपाल में अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांव में चल रही विकास व निर्माण योजनाओं का निरीक्षण भी किया जाय तथा सोशल सेक्टर की योजनाओं की भी जमीनी हकीकत भी परखी जाय। कहा कि ग्राम व गरीब के विकास व उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं को पूरी गतिशीलता के साथ संचालित किया जाए।

ग्राम चौपाल के निरीक्षण में बताया गया कि ग्राम पंचायत डिलिया में वर्ष 2023-24 तक कुल 39 आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवंटित हुए, जिसमें 36 आवास पूर्ण हैं। शेष पर कार्यवाही चल रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि कुल – 06 परिवार ऐसे हैं, जिनके पास पक्का मकान नहीं है, सचिव ने इन सभी को चौपाल में ही आवास की पात्रता सूची में दर्ज कर लिया है।

मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 04 कार्य कराये गये हैं। सभी कार्य पूर्ण हो गये हैं। ग्राम वासियों से पूछने पर ग्राम वासियों ने बताया कि मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों को मजदूरी समय से प्राप्त होती है। सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत डिलिया में वृद्धावस्था पेंशन 83, दिव्यांग पेंशन 24 एवं निराश्रित महिला पेंशन 14 लोगों को प्राप्त हो रही है, जो नये पात्रता की श्रेणी में आये हैं, उनका आवेदन कराया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 93 अन्त्योदय एवं कुल 322 पात्र गृहस्थी का कार्ड बना है। ग्राम वासियों ने बताया कि जोगिन्दर पुत्र शिवनाथ का राशन कार्ड नहीं बना है, अशोक कुमार पुत्र तेजू का राशन कार्ड कट गया है। सुरसती पत्नी झुलई के राशन कार्ड में झुलई का नाम नहीं अंकित है। मुराती पत्नी राजकुमार, कवि (9 वर्ष), राधिका (45 वर्ष) का नाम राशनकार्ड में दर्ज नहीं है। ग्रामवासियों ने बताया कि डिलिया से पाही जाने वाला चकमार्ग की पैमाइस हो गयी है, मिट्टी डलवाने का कार्य शेष है। इसी प्रकार डिलिया से गूजरपार जाने वाले चकमार्ग पर पैमाइस के बाद मिट्टी पड़ने का कार्य शेष है। ग्राम वासियों ने बताया कि काली स्थान से धनई के घर तक आर०सी०सी० टूट गयी है, जिससे मार्ग में जलजमाव हो जाता है, जो आवागमन में बाधा उतपन्न करता है, इसी प्रकार हरिहर के घर से तमसा नदी तक बनी नाली टूट गयी है, जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है, पतिराम के घर से अनूप के घर के पास तालाब तक नहीं है, प्रहलाद के घर से कब्रिस्तान तक खड़न्जा न होने से आवागमन में ग्राम वासियों को समस्या होती है। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि ग्राम की सभी सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारी, विकास विभाग के अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
broken clouds
19 ° C
19 °
19 °
77 %
4.1kmh
75 %
Mon
21 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
27 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

तीन राज्यों में हार पर राहुल गांधी ने कहा, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

नई दिल्ली। चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img