कर्नलगंज (गोण्डा)। सरकार के आदेशानुसार ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विभाग ने सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एआरटीओ (प्रवर्तन) गोंडा की धरपकड़ कार्यवाही को देखकर जहां एक तरफ वाहन स्वामियों में दहशत का माहौल कायम है, तो वहीं एआरटीओ प्रवर्तन की मजबूरी भी साफ-साफ देखने को मिली। विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई से ट्रक और स्कूल वाहनों के चालकों में भय दिखा तो वहीं डग्गामार वाहन फर्राटे भरते दिखे।
एआरटीओ प्रवर्तन ने टीम के साथ कर्नलगंज क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर ओवरलोड वाहन चलते मिले। अभियान में स्कूल की 5 गाड़ियों का चालान किया गया लेकिन थाने में जगह न होने के कारण केवल चालान चिट देकर उन्हें छोड़ दिया गया।
एआरटीओ की गाड़ी को देखकर ट्रक चालक गाड़ी खड़ी करके वहां से फरार हो गये। गाड़ियों के ओवरलोड होने पर उन पर जुर्माना लगाया गया। ट्रकों को कोतवाली कर्नलगंज के सुपुर्द किया गया है।
आपको बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन की कार्रवाई से जहां एक तरफ ट्रक और स्कूल वाहनों के चालकों में भय दिखा वहीं डग्गामार वाहन फर्राटे भरते दिखे। कर्नलगंज बस स्टाप से लेकर बहराइच मोड़ तक डग्गामार वाहनों का इतना जमावड़ा रहता है कि लोगों का चलना दूभर हो रहा है और आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। कर्नलगंज सहित कई जगह अवैध टैक्सी स्टैंड चलने की शिकायत आरटीओ के दूरभाष नम्बर पर की गई है लेकिन इन वाहनों को पकड़ने में आरटीओ की मजबूरी साफ साफ दिखाई दे रही है। उनका कहना है कि कर्नलगंज परसपुर और नवाबगंज सहित कई थानों में बात की गई है लेकिन जगह न होने के कारण अगर गाड़ियों का चालान करते है तो इन्हे कहां खड़ी करवाएं।
एआरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि यदि कोई ओवरलोड वाहन या अन्य वाहन बिना परमिट और परमिट शर्तों के विरुद्ध चलते मिले तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।