नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान करते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम कर दी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ग् (पूर्व ट्विटर) पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सिलेंडर की कीमत कम होने से मेरी बहनों का जीवन और भी आसान होगा, बहनों को सहूलियत होगी। रक्षाबंधन के पर्व से पहले केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने की घोषणा कर दी है।
पीएम मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।