सिद्धार्थनगर। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण सृजित कर शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने के लिए सभी शिक्षकों को सतत् प्रयास करने की आवश्यकता है। भाषा एवं गणित विषयों में सभी बच्चे अपेक्षित दक्षता स्तर प्राप्त कर निपुण तभी बन सकते हैं, जब अभिभावक भी जागरूक होकर बच्चों का सहयोग एवं निगरानी करते रहें।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र नौगढ़ में संपन्न प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में यह विचार खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र पाल ने व्यक्त किए। बैठक में संचारी रोगों से बचाव, आयरन टेबलेट वितरण, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा तथा वीरगाथा प्रोजेक्ट आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहने हेतु अभिप्रेरित किया। बैठक में एआरपी डॉ0 विनयकांत मिश्रा, सुरेन्द्र भारती, सुभाष पांडेय, विक्रांत त्रिपाठी तथा मनोज पांडेय द्वारा शिक्षकों को प्रभावी कक्षा शिक्षण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं।
बैठक में अरूण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नियाज अहमद, विजया यादव, गीता चौधरी, मदनलाल जैसवाल, आलोक आनंद, शैलेष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, रामकृष्ण चौरसिया, संजय कुमार, धीरेंद्र त्रिपाठी, विजय बहादुर यादव, राजेश यादव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।