कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को लकड़ी से बनी पारंपरिक हाथी की लघु प्रतिमा और माला भेंट की। पीएमओ द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में पीएम मोदी कर्नाटक की पारंपरिक पगड़ी और शॉल पहने नजर आ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सिद्धारमैया की मुलाकात संसद भवन में हुई। मई में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य में उनके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह उनकी पहली मुलाकात थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह गारंटी योजनाओं का विरोध करने से पहले उनके बारे में अपना और भाजपा का रुख स्पष्ट करें। केंद्र और भाजपा शासित कुछ राज्यों में सरकार द्वारा घोषित कुछ ‘‘मुफ्त योजनाओं’’ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विरोधाभास के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पुणे में प्रधानमंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए, जिसमें मोदी ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर स्वार्थ के लिए राज्य के खजाने को ‘‘खाली’’ करने का आरोप लगाया था। मोदी ने कर्नाटक में कहा था कि सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य का खजाना खाली है और विकास के लिए कोई धन नहीं है।