बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कार्मिकों को मई 2023 से मानदेय न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कार्मिकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य परियोजना निदेशक संबोधित ज्ञापन सौंप कर रक्षाबंधन के पहले मानदेय उपलब्ध कराने की मांग की है।
ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर आउटसोर्सिंग से कार्य कर रहे कंप्यूटर आपरेटर व अन्य कार्मिकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर बीएसए को ज्ञापन सौपा है। कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल भारती के नेतृत्व में अमित कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार, कमलेश कुमार सिंह, अज़ीम, प्रदीप कुमार शुक्ला आदि ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मानदेय की समस्या को लेकर राज्य परियोजना निदेशक संबोधित ज्ञापन दिया है।
उन्होंने बताया कि समस्या से खंड शिक्षाधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है लेकिन समाधान न होने पर जिला मुख्यालय का सहारा लेना पड़ रहा है। चार महीने से अधिक हो जाने के बाद मानदेय न मिलने से सभी कर्मचारियों की जीविका प्रभावित हुई है। सभी लोग आर्थिक तंगी के शिकार हैं। दूर दराज ब्लॉक में नियुक्ति होने के कारण प्रतिदिन वाहन में पेट्रोल आदि के खर्चे होते हैं ऐसी दशा में चार महीने से मानदेय न मिलना कार्मिकों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर ने समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल मानदेय देने की मांग की है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने कहा है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।