हरदोई। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अहिरोरी ब्लाक के ग्राम खॉड़ा खेड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान महिलाओं ने घर-घर से कलश में मिट्टी एवं चावल जमा किया और कलश यात्रा प्राथमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर पंचायत भवन तक आयोजित की गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली तथा एएनएम, आशा तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि गांव के शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा सरोवर का अच्छा निर्माण एवं वृक्षारोपण आदि देखकर ब्लाक प्रमुख तथा ग्राम प्रधान की प्रशंसा की और कहा कि सरोवर की सफाई करा दें ताकि लोग स्नान आदि भी कर सकें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, ग्राम प्रधान, पीडी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं एमओआईसी अहिरोरी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।