हरदोई। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड भरावन में किया गया, जिसमें विकास खण्ड मरावन में मुख्य अतिथि विनोद सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख, भरावन द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा 06 वर्षाे में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रगतिशील कृषक गुल्ले, शिवनन्दन, कमलेश तिवारी, कालीचरण, प्यारेलाल, राजनरायण, अशोक तिवारी, जितेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह एवं मान सिंह को निःशुल्क तोरिया मिनीकिट्स बीज वितरित किया गया तथा कृषक प्रमोद बिहारी शुक्ला, शशांक मिश्रा, गयाबक्श सिंह, अरविंद कुमार तिवारी एवं राजेश कुमार को सोलर पम्प स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं कृषक जगदेव एवं जितेन्द्र सिंह को पावर स्प्रेयर मशीन वितरित किये। इसके अलावा श्रीअन्न मिलेट्स के प्रचार-प्रसार हेतु मिलेट्स प्रिंटेंट टोपी एवं टी-शर्ट भी वितरित किये गये।
उप कृषि निदेशक डा० नन्द किशोर द्वारा किसानों को पराली/फसल अवशेष प्रबन्ध के बारे में जानकारी दी। पराली खेत में जलाने से मृदा में उपलब्ध सूक्ष्म जैविक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जिससे कि फसल पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने अवगत कराया गया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू योजनान्तर्गत 50 से 80 प्रतिशत अनुदान तक पराली प्रबन्धन हेतु यंत्र क्रय कर सकते है। कृषक भाई फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु अपने विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार से निःशुल्क वेस्ट डिकम्पोजर प्राप्त कर सकते है।
डा० अंजली साहू, वरिष्ठ वैज्ञानिक, के०वी०के० द्वितीय सण्डीला द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। पशुचिकित्साधिकारी डा० एस०एस० चौधरी द्वारा किसानों को पशुपालन की खेती के बारे जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी, विकासखण्ड भरावन रीता सिंह द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी।
विकास खण्ड कोथावां में भी कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि निर्भय वर्मा, ब्लाक प्रमुख, कोथावां द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर द्वारा किसानों को बताया कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो कार्यक्रम अन्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त करे।