हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक के0सी0 गोस्वामी ने साथ डीसीएम श्रीराम चीनी मिल हरियावां के वर्ष 2023-24 पेराई सत्र का शुभारम्भ बैलगाड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली तथा ट्रक कांटा तौल का फीता काटकर, बैलों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर, संबंधित कृषक को कम्बल, बाल्टी, मिठाई व चेक प्रदान तथा गन्ना मशीन पर नारियल फोड़कर एवं मशीन में गन्ना डाल कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानांे से कहा कि अपना अधिक से अधिक मिल को भेजें और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ उठायें। उन्होंने मिल प्रबन्धन से कहा कि मिल में गन्ना लाने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उन्हें पेयजल, छाया, रोशन तथा बैलों की चारे आदि की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करायें और गन्ना विक्रय करने वाले किसानों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मिल परिसर में एक विशाल झण्डा फहराया और सभी के साथ राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रेमा गौतम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ हरियावां शिल्पी, मिल हेड प्रबन्धक त्यागी सहित मिल प्रबन्धक का समस्त स्टाप के साथ भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।