सिद्धार्थनगर। जनपद के ब्लॉक नौगढ़ पर ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में धरना प्रर्दशन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि सरकार के मंशा को फेल करने का काम जिले के अधिकारी कर रहे हैं।
श्री द्विवेदी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रणजीत गुप्ता का मानदेय बुक किया गया और उपायुक्त मनरेगा ने अश्वासन दिया कि मानदेय दिया जायेगा इसलिए धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में मानदेय नहीं दिया गया तो पूरे जनपद में कार्य बहिष्कार करते हुए सभी ब्लाकों में ताला बन्द करने का निर्णय लिया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
धरने में प्रदेश महामंत्री राजवीर सिंह, नवलकिशोर गुप्ता, सदानन्द यादव, वीरेन्द्र, विजय दूबे, अखिलेश मौर्या, मनोज पाण्डेय, राम सुभग, संतोष जयसावल रामसहाय यादव आदि ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।