बलरामपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद के सभी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में अधिकारी/कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में अपने प्राण गवाने वाले अमर शहीदों को याद किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
विभजन की विभीषिका को याद करने एवं इस पीड़ादायी त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया जा रहा है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के जरिए भेदभाव, वैमनस्य, दूर्भावना को खत्म कर एकता, सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।