28 C
Lucknow
Thursday, September 28, 2023

जनपद में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम तथा कार्मिक प्रोत्साहन समारोह का हुआ आयोजन

जरूर पढ़े

सीतापुर। कंदुनी के अर्जुन आई0टी0आई0 प्रांगण में पी0वी0सी0 आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम तथा कार्मिक प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए तथा 80 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने कार्ड वितरित किये। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट वाले स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती बल्कि संकल्प लेती है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी समय-समय पर आशा बहुओं के बारे में पूछते रहते है और उनका कहना है कि आशा बहुओं से संपर्क करते हो क्या? उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में इन सबका बड़ा योगदान है।

विधायक निर्मल वर्मा केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आयुष्मान कॉर्ड के महत्व को समझाते हुए बताया कि इससे एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने गरीबो को और आम जन को आयुष्मान कार्ड देना महत्वपूर्ण कदम है। स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जगह जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों और निःशुल्क दवाइयों और जांचों की व्यवस्था कराई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरपाल सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं आयुष्मान भारत के बारे में व्यापक जानकारी दी और लोगो से इसे बनवाने की अपील की।

आयुष्मान कार्ड बनवाने में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुए फूलकेसरी, वंदना, सरस्वती, विदेश्वरी एवं आशा संगिनी संतोष कुमारी शुक्ला को प्रथम, अलीमुन निशा को द्वितीय, सुमन लता को तृतीय रैंक दिया गया तथा निशा आदि को भी सम्मानित किया गया। पंचायत सहायकों में प्रांशी सिंह, रुबीना, अफजाल व सीएचओ में रामबाबू, प्रमोद, सौरभ अवस्थी व अन्य सम्मानित किये गए। वहीं नियमित टीकाकरण व ई-कवच कार्यक्रम में ए.एन.एम गीता वर्मा, कालिंद्री, मोनिका गौतम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रेडिको खेतान के विशाल शर्मा, डॉ0 सुमित मेहरोत्रा, आशा बहुए अन्य स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

spot_imgspot_img

जुड़े रहें
जुड़े रहें

16,985FansLike
2,345FollowersFollow
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Lucknow
haze
28 ° C
28 °
28 °
74 %
1kmh
40 %
Thu
29 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
35 °
- Advertisement -spot_imgspot_img
ताज़ा खबर

विश्व कप अभियान से पहले अपना वॉर्मअप मैच खेलने भारतीय टीम पहुंची गुवाहाटी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार...

Newsletter Signup

To be updated with all the Latest news, Breaking News and All your States News

इस तरह के और लेख

- Advertisement -spot_img