सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर (रिफिल) प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं की समस्याओं को देखते हुये उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। महिलाएं लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनाती थी तो उसके धूंए से आंख की बीमारी, फेफड़े की बीमारी आदि से ग्रसित हो जाती थी, जिसकी समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएम मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को दीपावली एवं होली त्यौहार अच्छे से मना सके इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क 02 रसोई गैस सिलिण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को धनतेरस व दीपावली त्योहार की बधाई दी गयी।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओ का सम्मान करते हुए एवं उनकी समस्याओ देखते हुए निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा अपने संकल्प पत्र में दीवावली एवं होली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस देने का निर्णय लिया गया था, जिसके सापेक्ष दिया जा रहा है। पहले त्यौहारो पर सिलेण्डर नहीं मिल पाता था वर्ष में सिर्फ 09 सिलेण्डर मिलता था। आज सरकार द्वारा प्रतिमाह एक सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है। सिलेण्डर के लिए गैंस एजेन्सी पर नही जाना पड़ रहा है वह आपके घर तक पहुॅच रहा है। महिलायंे लकड़ी से चूल्हे पर खाना पकाती थी जिससे महिलाओ को आंख व सांस लेने की समस्या हो जाती थी जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर समस्या को खत्म करने का कार्य किया गया है। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी जनपदवासियो को दीपावली, धनतेरस की बधाई दी।
विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी एवं सीएम योगी द्वारा महिलाओ का सम्मान बढ़ाने के लिए गैस कनेक्शन, आवास एवं शौचालय प्रदान किया जा रहा है। सभी की दीपावली खुशी से मने इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा आज उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जा रहा है। विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही ने कहा कि आज सभी को सरकारी योजनाओ का लाभ विभिन्न माध्यमों से दिया जा रहा है। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि महिलाओ का सम्मान करते हुए सभी योजनाओ का लाभ महिलाओ के नाम से दिया जा रहा है। पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए निरन्तर कार्य कर रही है जिससे महिलाए सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आवास, शौचालय, गैस सिलिण्डर आदि देकर उनके सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 1 लाख 90 हजार लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है। जो लोग केवाईसी नहीं कराये वे अपना केवाईसी करा ल,े जिससे सब्सिडी सीधे खाते में जा सके। उज्ज्वला योजना का लाभ 01 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तथा 01 जनवरी 2024 से 31.03.2024 के बीच में ले सकते है। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियो को दीपावली, धनतेरस की बधाई दी।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार 10 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चेक प्रदान किया गया। गैस एसोशिएसन अध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर पी0डी0 नागेन्द्र मोहन, राम त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू कुमार, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप, ए0आर0ओ0 तथा पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी आदि उपस्थित थे।